Archive for the ‘Philosophy and Education’ Category

Product details

  • Format: Kindle Edition
  • File Size: 1072 KB
  • Simultaneous Device Usage: Unlimited
  • Publisher: Centre for Studies in Educational, Social and Cultural Development (CSESCD), Pehowa (Kurukshetra); 1 edition (7 December 2019)
  • Sold by: Amazon Asia-Pacific Holdings Private Limited
  • Language: English
  • ASIN: B08296YVH4

Link:

Development of Philosophy & Folk Religion in Haryana-page-001

लोकधर्म से अभिप्राय है, “वास्तविक धर्म से भिन्न वे बातें या कृत्य जो जन-साधारण में प्राय धर्म के रूप में प्रचलित हों।जैसे—तंत्र-मंत्र भूत-प्रेत की पूजा- वीर पूजा आदि।” सबसे अचरज की बात है की यह हमें सिर्फ परम्परा में देखने को मिलते हैं इनका कोई लिखित इतिहास नहीं है हिंदी में लोक धर्म शब्द  के अर्थ निम्नलिखित है:

पीढ़ी से पीढ़ी तक फैली मान्यताओं, अंधविश्वासों और सांस्कृतिक प्रथाओं के एक समूह का वर्णन करता है.

एक धर्म जो जातीय या क्षेत्रीय धार्मिक परंपराओं से बना है.

लोगों द्वारा बनाया एक धर्म. (The WiseDictionary)

हरियाणा क्षेत्र एवं उसके आसपास के राज्यों में निम्नलिखित लोकदेवताओं का हमें वर्णन मिलता है:

दादा नगर-खेडा (हर गाँव और शहर में)

गोगा-पीर  (बागड़)

पाथरी वाली माता (पाथरी हरियाणा)

पाँच बावरी (सबल सिंह, केसरमल,नथ मल, हरी सिंह. जीत सिंह बावरी)

माता श्याम कौर इत्यादि.

अगर हम ऐतिहासिक और सामाजिक स्तर पर देखें तो ये लोकदेवता अपने  समय के आदर्श पुरुष रहे होंगें और अपने क्रांतिकारी विचारों या कर्म की वजह से जनमानस  के जीवन का हिस्सा बन गये. मेरा ऐसा मानना है कि वर्तमान समय में लोकधर्म और लोक-विश्वासों के ब्राह्मणीकरण और संस्कृतिकरण, हमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर मूलनिवासी, आर्य-अनार्य संघर्ष की छवि प्रदान करता है और वर्तमान में “नया इतिहास” लिखने और समझने की ओर ले जाता है. आस्तित्व के लिए संघर्ष  विरोध के स्वर के रूप में  मुखरित होकर हमारे सामने आ रहा है.

सांस्कृतिक गतिशीलता की इस प्रक्रिया का वर्णन करने के लिए श्रीनिवास ने प्रारम्भ में ‘ब्राह्मणीकरण’ (Brahminization) शब्द का प्रयोग किया. परन्तु बाद में उसकी जगह “संस्कृतिकरण शब्द का इस्तेमाल किया. (डाँ. जे. पी. सिंह (2016) आधुनिक भारत में सामाजिक परिवर्तन,) लेकिन यह शब्द आज भी हमारे सामाजिक और साहित्यिक क्षेत्र में प्रासंगिक होने के साथ साथ व्यवहार में भी है. सुरेंद्रपाल सिंह का लेख  “लोक देवता गुग्गा पीर का बदलता स्वरूप” के निम्नलिखित अंश दृश्व्य हैं: 

“राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में गुग्गा पीर एक लोकप्रिय लोकदेवता है….उल्लेखनीय है कि अधिकतम गुग्गा मैडी की इमारतों के चारों कोनों पर एक एक मीनार बनी होती है जो मैडी को एक इस्लामिक स्टाइल का रूप देती हैं। मैडी के अंदर या तो मजार बनी होती है या घोड़े पर सवार हाथ में भाला उठाए हुए जाहर वीर गुग्गा की मूर्ति होती है।….

गुग्गा में आस्था रखने वाले हिन्दू भी हैं और मुसलमान भी। सभी जातियों के लोग गुग्गा पीर में आस्था रखते हुए दिखाई दे जाएंगे।……..अब उच्च जातियों के लिए लौकिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए गुग्गा भी उनके अन्य  देवी देवताओं के बीच एक स्थान ग्रहण कर चुका है जबकि अनेकों निम्नवर्ग के समुदायों के लिए गुग्गा आज भी उनका मुख्य इष्टदेवता है।

अब मुख्य गुग्गा मैडी में मेले के समय एक महीने के लिए ब्राह्मण पुजारी भी नियुक्त कर दिया गया जो चोहिल राजपूत मुसलमान द्वारा ख़ानदानी रूप से 12 महीनों के लिए उपस्थित होने के अलावा है। पूजा विधान का यथासंभव ब्राह्मणीकरण किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। अब गुग्गा मैडियों में शिव, हनुमान, गणेश, कृष्ण आदि  अन्य हिंदू देवताओं की मूर्तियाँ भी स्थापित की जाती है। पारम्परिक रूप से निम्न वर्ग के भगतों का स्थान ब्राह्मण पुजारियों द्वारा लिया जा रहा है। आरती, हवन, गणेश वंदना, संस्कृत श्लोकों के माध्यम से उच्च वर्ण के यजमान अपना स्थान बना रहे हैं। ऐसे दृष्टांत भी देखने में आते हैं कि यजमान अपने ब्राह्मण पुरोहित को मेले में अपने साथ ले जाते हैं जो मेला प्रांगण में ही ब्राह्मण हवन कर लेते हैं।

पुराने साधारण थान की जगह अब गुग्गा पीर की मूर्तियाँ घोड़े पर सवार, हाथ में भाला उठाए हुए बहादुर राजपूत के रूप में आम हो गई है। थान एक छोटा चबूतरा या घर में आले की जगह होती है जिस पर सांप की आकृति छाप दी जाती है या मिट्टी से बने घोड़े रखके पूजा की जाती है।

गुग्गा के कलेंडर और चित्र भी राजपूत योद्धा के रूप में छापे जाते हैं । इसके अलावा गोगा पुराण, गोगा चालीसा, गोगा आरती आदि पुस्तिकाएँ थोक में बेची या बाँटी जाती हैं। इन सबमें गुग्गा को गुग्गा पीर की बजाय गुग्गा वीर लिखा जाता है। एक जन नायक का जन्म और उसकी बहिष्कृत और अछूत समाज के लोक देवता के रूप में पीर से वीर की हैसियत में एक छोटे हिंदू देवता की तस्वीर हमारे सामने है।”

कुछ अन्य उदाहरण 

चंद्रभूषण सिंह यादव, कृष्‍ण और यादवों का ब्राह्मणीकरण-Posted on August 7, 2014

कृष्‍ण और यादवों का ब्राह्मणीकरण

बाल्मीकि प्रसंग : जरूरत परंपरा-प्रक्षालन की है- ओमप्रकाश कश्यप, आखरमाला, सितम्बर 28, 2015.

बाल्मीकि प्रसंग : जरूरत परंपरा-प्रक्षालन की है

इतिहास को जानबूझ कर नजरअंदाज किया जा रहा है : सबरीमाला और आदिवासी देवता का ब्राह्मणीकरण-AATHIRA KONIKKARA, The Caravan, ०३ नवम्बर २०१८  Link: https://caravanmagazine.in/religion/pk-sajeev-sabarimala-mala-araya-brahminisation-adivasi-deity-hindi

References:

“लोक-धर्म”, शब्द का अर्थ, भारतीय साहित्य ग्रन्थ, 10-12-2018: https://www.pustak.org/index.php/dictionary/word_meaning/लोक-धर्म

The WiseDictionary, 11-12-2018, https://www.thewisedictionary.com/hindi/लोक-धर्म

डाँ. जे. पी. सिंह (2016), आधुनिक भारत में सामाजिक परिवर्तन https://books.google.co.in/books?isbn=8120352327

सुरेंद्रपाल सिंह, (2018), “लोक देवता गुग्गा पीर का बदलता स्वरूप”, देसहरियाणा, December 10, 2018

https://desharyana.in/2018/12/10/सुरेंद्रपाल-सिंह-लोक-देव/?fbclid=IwAR2idha2F0gvUAAcbA3PQJ9us3h7lIfQz511tjAYcVfme4b_6mfM5H49tpo

Note: This short article is a part of my presentation “Development of Philosophy and Religion in Haryana”. You can visit the complete presentation on the given below link:

 

The Dalit Movement in North India: Theory , Praxis and Challenges

Date:
26-Nov-2018 to 28-Nov-2018
  1. प्रस्तावित संगोष्ठी का शार्षक :

उत्तर भारत में दलित आंदोलन : सिद्धांत, व्यवहार एवं चुनौतियां

  1. प्रस्तावित संगोष्ठी की संकल्पना

भारत में दलित आंदोलन की अवधारणा का आरम्भ गुलामी से मुक्ति की आंकाक्षाओं से हुआ है। इस संदर्भ में दलित आंदोलन ने न केवल दलित मुक्ति का प्रस्ताव रखा बल्कि उत्पीड़न और दलन की पीड़ा के शिकार आमजनों की मुक्ति की राह भी खोली है। राजनैतिक चेतना के उद्भव से पहले भारत में इस मुक्ति संघर्ष की परंपरा सामाजिक और सांस्कृतिक आंदोलनों के रूप में ही दिखाई देती है। लेकिन दलित मुक्ति के साथ-साथ व्यापक सामाजिक मुक्ति के लिए राजनीतिक चेतना का उद्भव आधुनिक भारत में ही संभव हुआ। यह दलित राजनीतिक चेतना जहाँ एक तरफ इतिहास और संस्कृति से निकली है वहीं यह हमारे समय के सामान्य नजरिये से ऊर्जा ग्रहण करती है। इसे हम बाबासाहेब डॉ.अम्बेडकर के लेखन और उनकी राजनीति में देख सकते हैं।

ब्रिटिश राज के विरूद्व भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान आज़ाद भारत में किसको कितनी आजादी मिली थी- के मुद्दों पर चल रही बहसों ने आधुनिक दलित आंदोलन की पृष्ठभूमि तैयार की जो वास्तव में कई विभिन्न आंदोलनों का समुच्चय है। जहाँ गाँधीवादी संघर्षां द्वारा दलितों की समस्याओं को सिर्फ समाज सुधार और कल्याण कार्यक्रमों तक सीमित रखा गया वहीं मार्क्सवादी विद्वानों ने अपने आपको वर्ग के प्रश्न तक सीमित रखा। इस सबके बीच, राष्ट्र और वर्ग से निकलकर दलित आंदोलन ने जाति आधारित अधीनस्थीकरण के बजाय अपने को मुक्ति के प्रश्न से जोड़ा। उत्तर औपनिवेशिक युग मेंं इस पर काफी जोर दिया जा रहा है। वास्तव में दलित आंदोलन सत्ता हथियाने, किसी प्रांत पर कब्जा करने या किसी राज्य के विस्तार का आंदोलन नहीं है। यह दलित समाज द्वारा अपनी गरिमा की रक्षा, सामाजिक शोषण और उत्पीड़न से छुटकारा पाने का आंदोलन है।

इस सबके बावजूद, राष्ट्रवादी एवं मार्क्सवादी नजरिये से प्रभावित मुख्यधारा की अकादमिक चिंताओं में दलित प्रश्न पर ध्यान नहीं दिया गया। मसलन, इतिहास को लीजिए। औपनिवेशिक इतिहास ने भारतीय समाज को अपरिवर्तनशील और रूढ़ समाज के रूप में चित्रित किया। इस प्रकार के इतिहास ने निम्नवर्गीय लोगों के संघर्ष एवं उनके आंदोलन को नगण्य माना एवं उनकी अवहेलना की और उसे एकीकृत राष्ट्र की कहानी में समाहित कर दिया। मार्क्सवादी इतिहास ने वर्ग को अपनी विश्लेषण की प्राथमिक इकाई माना है और इस तरह जाति का प्रश्न मार्क्सवादियो के लिए द्वितीयक ही रहा, जबकि जाति भारतीय समाज की एक विशेष प्रकार की वास्तविकता है। इसी प्रकार समाज विज्ञानों ने दलित प्रश्न को महत्त्व नहीं दिया।

दलित आंदोलनों ने इन विचारधाराओं द्वारा निर्मित कई मिथकों और शक्ति-संरचनाओं को तोड़ा है, जिससे वे इतने गहरे ढंग से जुड़े हैं कि उनकी उपस्थिति को सभी मान्यता दे रहे हैं। दलित आंदोलनों ने अपने संघर्षों के माध्यम से जाति आधारित शोषण को चुनौती दी है। दलितों के संघर्ष ने उन्हें मुख्यधारा के राजनीतिक शक्ति संरचना तंत्र में राह बनाने की ओर अग्रसर कर दिया है। उन्होंने परंपरागत शासक वर्गों पर सफलतापूर्वक दबाव भी बनाया है। इस कारण से, इन आंदोलनों और संघर्षां ने एकेडमिक क्षेत्र के बुद्धिजीवियों के एक हिस्से को इसके अध्ययन व समीक्षा हेतु बाध्य किया है। मुख्य रूप से दलित संघर्षां को केंद्र में रखने वाले दलित विमर्श ने समाज विज्ञान और मानविकी के सभी विषयों को प्रभावित किया है।

और बिल्कुल इसी समय, एक नवीन प्रकार की विद्वत्ता ने यह भी रेखांकित किया है कि पर्याप्त प्रगति के बावजूद दलित मुख्यधारा की राजनीति में दवाब समूह बनकर रह गए हैं। आमूलचूल सामाजिक परिवर्तन की धार कुंद पड़ती जा रही है। आज एक तरफ तो दलित आंदोलन में आंतरिक तनाव हैं तो दूसरी तरफ बाहरी चुनौतियाँ भी हैं। अन्य समस्याओं के साथ समाज में जाति को ज्यादा महत्व मिलना, लोकतांत्रिक और राज्य निर्देशित नीतियों की समस्या और वैश्वीकरण पूरे परिदृश्य को और भी जटिल बना रहे हैं। उत्तर अम्बेडकरवादी समकालीन दलित आंदोलन आगे तो गया है लेकिन वह नवीन दुविधाओं में फँस गया है।

इस परिप्रेक्ष्य में प्रस्तावित संगोष्ठी दलित आंदोलन से संबंधित नवीन शोधों और विचारों को एक साथ लाने का प्रयास है जिससे इसकी प्रकृति और व्यवहार, सफलताओं, दिक्कतों और चुनौतियों के बारे में बात की जा सके। विषय के विस्तार को देखते हुए इस

संगोष्ठी ने अपने आपको उत्तर भारत के दलित आंदोलन तक सीमित रखा है। लेकिन इसका आशय नहीं है कि इसने देश के दूसरे हिस्सों से इसके संबध को भुला दिया है।

निम्नलिखित प्रश्न एक दूसरे से संबद्ध हैं, इन उपविषयों के अंतर्गत संभावित शोधपत्र हो सकते हैं :

> दलित आंदोलनों से हम क्या समझ सकते है?

> उत्तर भारत में दलित आंदोलन का अब तक का क्या इतिहास रहा है?

> यह आंदोलन किन सिद्धांतों/विचारधाराओं/दृष्टिकोणों पर आधारित रहे हैं और इन्होंने दलित आंदोलन को कैसे रूप दिया और उसे आगे बढ़ाया है?

> उनका वास्तविक अनुभव क्या रहा है?

> उन्होंने किन समस्याओं का सामना किया है और उससे किस प्रकार मोलभाव किया है? और इससे उन्हें किस प्रकार की सफलताएँ मिली हैं?

> मुख्यधारा की राजनीति से दलित आंदोलन और दलित प्रश्न का संबंध कैसा रहा है?

> दलित आंदोलन की विविधता का क्या अर्थ और परिणाम रहा है?

> इतिहास और अस्मिता, सामाजिक परिवर्तन, लोकतंत्र और नागरिकता, राष्ट्र और राज्य, उदारीकरण और सांप्रदायिकता के मुद्दों से यह आंदोलन कैसे निपटते हैं?

> समकालीन दलित आंदोलन के विरोधाभास क्या हैं?

> उत्तर भारत के दलित आंदोलन को देश के अन्य भागों के दलित आंदोलन के साथ हम ठीक-ठीक कहाँ रख सकते हैं?

> जेंडर, वर्ग, अन्य पिछड़े वर्गां और आदिवासी जनों के प्रश्नों के साथ यह कैसे व्यवहार करता है?

> दलित प्रश्न और आंदोलन से समाज विज्ञान किस सीमा तक और किस तरीके से निपटता है?

> दलित अध्ययनों द्वारा किए गए हस्तक्षेप की प्रकृति क्या रही है? क्या इसे अपने आप में एक आंदोलन कहा जा सकता है?

> दलित प्रश्न और आंदोलनों को सांस्कृतिक व्यवहारों में किस प्रकार प्रस्तुत किया गया है?

उपर्युक्त उप विषयों पर शोधपत्र आमंत्रित किए जाते हैं। फौरी तौर पर इस गोष्ठी की संरचना और सत्रों के बारे में नीचे लिखा जा रहा है जिसे ध्यान में रखकर और पहले दिए गए प्रश्नों के आलोक में अपना शोधपत्र आगे बढ़ाएं।

उत्तर भारत के संदर्भ में

> दलित आंदोलनों का अध्ययन

> दलित आंदोलनों का इतिहास

> दलित आंदोलन में, और दलित आंदोलन का विचार

> दलित आंदोलन का व्यवहार, अनुभव और उसका प्रभाव

> दलित आंदोलनों की समस्याएँ, चुनौतियाँ और संभावनाएँ

> दलित आंदोलन में जेंडर, वर्ग, अन्य पिछड़े वर्गां और आदिवासी जनों के प्रश्न

> संस्कृति में दलित आंदोलन

> दलित आंदोलनों का देश के अन्य हिस्सों के आंदोलनों से संबंध और तुलनाएँ

तिथि : 26 से 28 नवम्बर 2018

स्थानः भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान, शिमला

इस सगोष्ठी में सीमित संख्या में प्रतिभागियों को आमंत्रित किया जाएगा। इच्छुक प्रतिभागी अपने प्रस्तावित शोध पत्र के 500 शब्दों के शोध-सारांश और अपने आत्म-वृत्त को नीचे दिए गए ईमेल पर दिनांक 20 अक्टूबर 2018 तक भेज दें।

Dr. Ajay Kumar

Fellow

Indian Institute of Advanced Study

Rashtrapati Nivas, Shimla – 171005.

Mobile : 09415159762 E-mail: iiasajayk@gmail.com

Ms. Ritika Sharma

Academic Resource Officer

Indian Institute of Advanced Study

Rashtrapati Nivas, Shimla- 171005

Tel: 0177-2831385; +91-9044827297 (Mobile) Email: aro@iias.ac.in

चयनित प्रतिभागियों को संस्थान दिनांक 25 अक्टूबर 2018 तक आमंत्रण पत्र भेजेगा। यह संस्थान की नीति है कि वह सेमिनार की प्रोसीडिंग्स के बजाय शोधपत्र प्रकाशित करता है। इसलिए सभी आमंत्रित प्रतिभागियों से आशा की जाती है कि वे अपने पूर्ण, अप्रकाशित और मौलिक शोधपत्र संदर्भ सहित भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान के अकादमिक संस्रोत अधिकारी को 20 नवम्बर 2018 तक भेज देंगे।

स्टाइल शीट के लिए संस्थान की बेबसाइट के इस पते पर जाएं : http://www.iias.org/ content/shss

सेमिनार की अवधि में भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान प्रतिभागियों के ठहरने की व्यवस्था करेगा और वह भारत में आगमन के स्थान से लेकर शिमला तक वायुयान या रेल से आने-जाने का यात्रा व्यय भी अदा करेगा।

National Seminar 

on 

The Dalit Movement in North India: Theory, Praxis and Challenges 

at 

Indian Institute of Advanced Study, Shimla 

 

(26-28 November, 2018) 

(Tentative) 

 

 

Concept Note 

 

The Dalit Movement in India has grown from the desire for freedom from subjugation. In this context, the Dalit Movement has not only proposed Dalitemancipation but also, by implication, the liberation of all people suffering from oppression and repression in general. Before the rise of Dalit political consciousness in the modern era, this tradition of resistance, which was very old, was present only in what we narrowly understand as social and cultural movements of the past.While Dalit political consciousness in the modern period has acquired traction from the general mood of our age, it has centrally drawn from that history and culture. We can see this in the writings and politics of Baba Saheb Dr.Ambedkar 

During the anti-imperial movement against the British rule, the discourses on the issue of ‘Who will get what freedom in free India?’ prepared the background for the modern Dalit movement, which is in fact a collection of many diverse movements. Where as the Gandhian struggle limited itself toquestions of social reform and welfare programs in relation to the Dalits, the Marxists were primarily interested in questions of class. The Dalitmovement instead shifted attention to emancipation from caste-based subjugation, beyond the optic of nation and class. In the post-colonial period, this has continued to be its thrust. The Dalit movement is not a movement to capture power, to capture a province or to expand a state. This movement is a movement for dignity and against social exploitation and oppression. 

Overall, mainstream academic concerns, due to the persistent influence of Nationalist and Marxist visions, have shown considerable indifference to the Dalit question.For example, take the case of History. Colonial history had portrayed Indian society as an unchangeable and static society. This type of history had not taken into account the struggle of the subaltern castes over the long past of the sub-continent.In response, nationalist history folded the memory of subaltern caste resistance into the story of the nation. Marxist history takes class and not caste as its primary unit of analysis, thus the question of caste is always secondary even though caste is a specific reality of Indian society. Similarly inclined, the Social Sciences as a whole have not quite given the Dalit question its due. 

Yet the Dalit Movement has broken many myths created by these ideologies and the power-structures to which they are connected to the extent that everyone now recognizes its critical presence. Dalit struggles have paved the way for the entry of the Dalits into mainstream political power structures. They have successfully created pressure on the traditional ruling classes. For this reason, these movements have forced a section of intellectuals in the academic field to acknowledge and hence study and review their struggles and movements. Dalit Studies, which is centrally concerned with Dalitstruggles, has impacted all disciplines in the Social Sciences and Humanities. 

At the same time, new scholarship has also noted that despite advances, the Dalits have been limited to being a pressure group in mainstream politics. The revolutionary edge of the campaign for social change is gradually becoming blunt. The Dalit Movement is today riven by internal tension on the one hand and beset by external challenges on the other.The continuing purchase of caste in society, the problems of democratic and state policy and globalization, among other things, are complicating the picture. Post Ambedkar, the contemporary Dalit movement has made strides but is also bogged down by new dilemmas. 

This seminar is an attempt to bring together new research and thought on the Dalit Movement in this context to explore its nature and practices, successes, problems and challenges. Given the extensiveness of the subject, it limits itself to the study of Dalit Movement in North India, even though necessary and inevitable connections with other parts of the country may not be entirely forgotten. The following inter-connected question are central to this endeavour and can be considered as possible themes for papers: 

  • What may we understand by ‘Dalit Movement(s)’? 
  • What has been the history of Dalit Movements in North India so far? 
  • What principles/ideologies/visions have they been based on, shaped by and put forth? 
  • What has been their actual experience?  
  • What problems have they faced and negotiated, and what successes have they achieved? 
  • What has been the relationship between Dalit Movements and the Dalit question in mainstream politics? 
  • What has been the meaning and implication of diversity in Dalit Movements? 
  • How do these movements deal with the inter-related questions of history and identity, social change, democracy and citizenship, nation and state, liberalization, communalism? 
  • What are the contradictions in the contemporary Dalit Movement? 
  • How do we situate the Dalit Movement in North India in relation to other parts of the country? 
  • How has it dealt with questions of gender, class, OBCs and tribal people? 
  • To what extent, and in what ways, have the Social Sciences dealt with the Dalit question and movements? 
  • What has been the nature of the intervention of Dalit Studies? Can it be called a movement in itself? 
  • How have the Dalit question and movements been represented in cultural practices? 

All these questions will be the focal points in the discussions in the seminar.  

 

Papers are invited on the above themes. A tentative outline of the structure and constituent sessions of the seminar is as follows and applicants might keep this and the above given questions in mind when planning their papers: 

In the context of North India 

  • Studies of Dalit Movements  
  • History of the Dalit Movements 
  • Ideology in and of the Dalit Movement 
  • The Practice, Experience and Impact of the Dalit Movement 
  • The Problems, Challenges and Possibilities of the Dalit Movement 
  • The Questions of Gender, Class, OBCs and Tribal Peoples in the Dalit Movement in North India 
  • The Dalit Movement in North India in Culture 
  • Connections between and Comparisons of Dalit Movement in North India and other regions 

Page Break 

Call for papers 

 

A limited number of participants will be invited for the Seminar. Those interested in participating should send (preferably by email) an abstract (500 words) of the proposed paper along with their C.V. to: 

 

  1. Dr. Ajay Kumar 

Fellow 

Indian Institute of Advanced Study 

Rashtrapati Nivas, Shimla – 171005. 

Mobile : 09415159762 

E-mail: iiasajayk@gmail.com   

         

  1. Ms. Ritika Sharma  

Academic Resource Officer 

Indian Institute of Advanced Study 

Rashtrapati Nivas, Shimla– 171005 

Tel: 0177-2831385; +91-9044827297 (Mobile) 

Email: aro@iias.ac.in 

 

The last date for submission of abstract is 20 October 2018 till 12:00 midnight.  The Institute intends to send Invitation letters to selected participants by25 October 2018. It is the policy of the Institute to publish the papers not proceedings of the seminars it organizes. Hence, all invited participants will be expected to submit complete papers (English or Hindi), hitherto unpublished and original, with citations in place, along with a reference section, to the Academic Resource Officer, Indian Institute of Advanced Study, Shimla–171005 by 20November, 2018.  

 

Style sheet for the submission of papers may be downloaded from the IIAS website http://www.iias.org/ content/shss. 

 

IIAS, Shimla, will be glad to extend its hospitality during the seminar period and is willing to reimburse, if required, rail or air travel expenses from the place of current residence in India, or the port of arrival in India, and back. 

Link:

http://www.iias.ac.in/event/dalit-movement-north-india-theory-praxis-and-challenges

Dr. B.R.Ambedkar- The Maker of Modern India-page-001

Dr. B.R. Ambedkar: The Maker of Modern India

Editor: Dr. Desh Raj Sirswal

ISBN: 978-81-922377-8-7

First Edition: April 2016

Centre for Positive Philosophy and Interdisciplinary Studies (CPPIS), Pehowa (Kurukshetra)

Released on 14th April, 2016

Download the book:

https://cppispublications.wordpress.com

Lecture Series-VII Ambedkarism Thoery and Values Prof. Subahsh Chander-page-001Lecture Series-VII Ambedkarism Thoery and Values Prof. Subahsh Chander-page-001

Lecture Series-VII

Ambedkarism: Theory and Values

Prof. Subhash Chander

April 11, 2016

Centre for Positive Philosophy and Interdisciplinary Studies (CPPIS), Pehowa (Kurukshetra)

Series Editor: Dr. Desh Raj Sirswal, Assistant Professor (Philosophy), P. G. Govt. College for Girls, Sector-11, Chandigarh

Download the Lecture:

https://cppispublications.wordpress.com

Title Pages-page-001

Released on 23rd March,2016

You can see the book on the given below link and also see previous published books:

http://www.amazon.in/s/ref=dp_byline_sr_ebooks_1?ie=UTF8&text=DESH+RAJ+SIRSWAL&search-alias=digital-text&field-author=DESH+RAJ+SIRSWAL&sort=relevancerank

11666078_510459992451192_1740796034705707684_n

Abstract

Dr. B.R. Ambedkar is one of the names that changed social order of the age-old tradition of suppression and humiliation. He was an intellectual, scholar & statesman and contributed greatly in the nation building. He led a number of movements to emancipate the downtrodden masses and to secure human rights to millions of depressed classes. He has left an indelible imprint through his immense contribution in framing the modern Constitution of free India. He stands as a symbol of struggle for achieving the Social Justice. We can assign several roles to this great personality due to his life full dedication towards his mission of eradicating evils from Indian society. The social evils of Indian society, also neglected this great personality even in intellectual sphere too. The so-called intellectuals of India not honestly discussed his contribution to Indian intellectual heritage, rather what they discussed, also smells their biases towards a Dalit literate and underestimated his great personality. This paper will attempt to discuss important facts about life and a short description of the literature written by Dr. B.R. Ambedkar. Then discuss his philosophy in the five major sections i.e. Feminism and women empowerment, philosophy of education, ideas on social justice and equality, philosophy of politics and economics and philosophy of religion.

Key words: Indian social system, social equality, philosophy of religion, women empowerment, Indian education.

Note: To be presented atTwo-Day National Seminar on Understanding Bharat Ratna Dr. B.R. Ambedkar organized by the Post Graduate Department of  Political Science , Dayal College, Karnal  on 23th and 24th January, 2016.

09cb3295-d8c1-4121-8cec-d0cc3cdcf31c~110-page-001

CELEBRATING WORLD PHILOSOPHY DAY-2015
A Lecture on “Social Philosophy of Dr. B.R. Ambedkar”
19th November, 2015
Time: 11.00 a
Venue: Conference Hall
Speaker: Prof. Subhash Chander
(Professor, Department of Hindi, Kurukshetra University, Kurukshetra)
Organised by Departments of Philosophy and Hindi,
Post Graduate Govt. College for Girls, Sector-11, Chandigarh-160011.

http://philgcg11chd.webs.com

10457156_830018680342812_3969010712187520728_n

The Role of Religious and Spiritual Values in Shaping Humanity (A Study of Dr. B.R. Ambedkar’s Religious Philosophy)

Dr. Desh Raj Sirswal

Abstract

Values are an important part of human existence, his society and human relations. All social, economic, political, and religious problems are in one sense is reflection of this special abstraction of human knowledge. We are living in a globalized village and thinking much about values rather than practice of it. If we define religion and spirituality we can say that religion is a set of beliefs and rituals that claim to get a person in a right relationship with God, and spirituality is a focus on spiritual things and the spiritual world instead of physical/earthly things. If we think rationally we can find the major evils related to religion exiting in present society are due to lack of proper understanding of religion and spirituality. If we really know our own religions and values associated with it, we can create a beautiful world, full or love and respect for each and every human being. The proper knowledge and practice of any religion’s values can make an integrated man. In the book, The Buddha and His Dhamma, Dr. Ambedkar elucidated the significance and importance of Dhamma in human life. The Dhamma maintained purity of life, which meant abstains from lustful, evil practices. The Dhamma is a perfection of life and giving up craving. Dhamma’s righteousness means right relation of man to man in all sphere of life. The basic idea underlying religion is to create an atmosphere for the spiritual development of the individual. He said that Knowing the proper ways and means is more important than knowing the ideal. The major objective of this paper is to the study the religious philosophy of Dr. B.R. Ambedkar and to study how he established that religious and spiritual values enables religious people in particular and humanity at large to solve contemporary problems.

Note: Paper to be presented at 3rd International Dharma-Dhamma Conference on “Harmony of Religions: Welfare of Humankind” held on 24-26 October, 2015 at Indore, Madhya Pradesh, India.

आंबेडकर जयंती

सामाजिक न्याय और धर्म (डॉ. भीमराव आंबेडकर जयन्ती पर विशेष- २०१४)

डॉ. देशराज सिरसवाल

भारतीय समाज में हम आजकल जो सबसे बड़ी समस्या है वह विचारधारा की कमी है जो की हमे समग्र विकास की तरफ ले जाये और सामाजिक न्याय की अवधारणा को साकार करे . सामाजिकन्याय  सेअभिप्रायऐसीसामाजिकव्यवस्थाकाहोनाहै , जिसमेंबिनाकिसभेदभावकेप्रत्येकव्यक्तिकोसमानअवसरऔरसमुचितसंसाधनप्राप्तहों।  सामाजिकन्यायवस्तुत : सामाजिकसमानता, सामाजिकस्वतंत्रतातथासामाजिकसुरक्षाकायोगहै।  सामाजिकसमानतामेंधर्म, जाती, वर्ण , वर्ग , लिंगआदिसभीक्षेत्रोंकीसमानताअंतर्निहितहै।  सामाजिकसुरक्षासेमतलबएकहोरजहाँ  जीवनऔरसम्पत्तिकीसुरक्षासेहै , वहींदूसरीऔरदलित-शोषण , रुग्ण, वृद्ध , निर्बलऔरअसहायवर्गोंकीसुरक्षा, सहायतातथासुविधोपलब्धतासेभीहै।(१)

सामाजिकन्यायकोईअलगबातनहींबल्किसमाज-निर्माणकाहीअभिन्नअंगहै।न्यायकेबिनासमाजकीसंकल्पनाअधूरीहै।मानवाधिकारतथासमानताआधारबिंदुहैं।अंतर्राष्ट्रीयश्रमिकसंगठनकेसंविधानकेअनुसार- ‘‘सामाजिकन्यायकेबिनासर्वव्याप्तऔरअनंतशांतिकीप्राप्तिबेमानीहै।’’ सामाजिकन्यायदरअसलवैसेसमाजयासंगठनकोस्थापितकरनेकीअवधारणाहैजोसमानतातथाएकताकेमूल्योंपरआधारितहो , साथहीमानवअधिकारोंकेमूल्योंकोसमझेतथाप्रत्येकमनुष्यकीप्रतिष्ठाकोभीपहचाने। न्यायमूर्तिगजेंद्रगडकरकेशब्दोंमें-सामाजिकन्याय‘‘सामाजिकऔरआर्थिकगतिविधियोंमेंसभीकोसमानअवसरकीप्राप्तिऔरअसमानताकीसमाप्तिहै।’’(२)

विचारधारा की दरिद्रता

वर्तमान समय में जो भी विचारधाराएँ हमें देखने को मिलती हैं उनमें एक वैचारिक दरिद्रता देखने को मिलती है चाहे वह गांधीवाद हो, अम्बेडकरवाद हो या मार्क्सवाद हो.  इसका कारण क्या है ? एक कहानी यहाँ पर प्रासंगिक है : एक बार एक ईमानदार व्यक्ति था. वह हमेशा लोगों की भलाई के लिए काम करता था. शैतान के अनुयायियों ने बहुत कोशिस की उन्हें अच्छाई के मार्ग से हटाने की लेकिन वो नाकामयाब रहे. बाद में शैतान ने उन्हें सलाह दी की अगर उस भले आदमी को खत्म करना है तो उसके पीछे अनुयायी लगा दो . उन्होंने ऐसा ही किया.  इसी तरह भारत में भी हो रहा की कोई विचारधारा हों , उससे जुड़े लोग अपने फायदे को ज्यादा तवज्जों देते है और सामाजिक न्याय और विकास की प्रक्रिया में बाधा बन जाते हैं.  एक अन्य बिंदु यह है भी है की हर व्यक्ति विचारधारा को समग्रता से ग्रहण करने की बजाये अपनी सुविधा के अनुरूप अपनाता है और वैचारिक संकीर्णता का शिकार हो जाता है. जिसके कारण पूरी विचारधारा में अपंगता आ जाती है. ऐसा ही अम्बेडकरवाद के साथ भी हुआ है.

डा.भीमरावअम्बेडकरने स्वतंत्रताकेबादबहुतबड़ीसंख्यामेंएकसाथडा.अम्बेडकरकेनेतृत्वमेंहीमतपरिवर्तनहुआथा। 14 अक्तूबर, 1956 कोनागपुरमेंयहदीक्षासम्पन्नहुई। लेकिन इस धर्म परिवर्तन के तत्कालीन समाज की परिस्थितियाँ रहीं होगीं,जिसके  राजनितिक और  सामाजिक कारण  भी हैं, लेकिन वर्तमान समय में बहुत से लोग केवल धार्मिक विचारों को अहम मानकर बाबासाहेब की विचारधारा को कमजोर क्र रहे हैं और समाज के सामने एक गलत तस्वीर पेश क्र रहे हैं. बाबा साहेब के अनुसार जो भी व्यक्ति समाज विकास में रूचि रखता है तो उन्हें धार्मिक दृष्टिकोण छोड़ कर शैक्षिणक और आर्थिक दृष्टिकोण से सोचना चाहिए . लेकिन आज उल्टा  हो रहा है. धार्मिकता के प्रति संवेदनशील लोग वास्तव में अम्बेडकरवाद के लिए घातक है. इसलिए हमे सामजिक विकास में धार्मिकता को एकतरफ छोड़ना पड़ेगा क्यूंकि यह व्यक्ति का व्यक्तिगत मुद्दा हैं जब भी ये सामाजिक जीवन में प्रवेश करतें हैं  तो मानवता को ही नुकसान पहुंचाते हैं .

धर्म और सामाजिक न्याय

धर्म  समाजकेनिर्माणमेंकभीसहायकहुआहैं और साथ ही अंतर्राष्ट्रीयदृष्टिकोणकेविकासमेंबाधक  है.  धर्मअसहनशीलताऔरघृणाकाभावप्रदर्शनकरसंकीर्णऔरसंकुञ्चितदृष्टिकोणकोआश्रयदेताहै . धर्म  केकारणसमयसमयपरयुद्धहोतेरहेहैं।  मानवकाइतिहासइसकथनकासाक्षीहै. धर्ममनुष्योंकोएकसूत्रमेंबाँधनेके  बजाएउनसेवैमनस्यऔरफूटकाभावभरताहैजिसकेफलस्वरूपशांति  एवंव्यवस्थाकोकायमरखनेमेंकठिनाईहोतीहै. अत: धर्ममनुष्यकीप्रगतिमेंबाधकहै।   धर्म  नेसमाजमेंवर्गवादकासृजनकियाहै।  पूंजीपतियोंकावर्गधर्मकाउपयोगमजदूरवर्गकेशोषणकेलिएकरताहै।  धर्म  व्यक्तिकोमूर्खतातथाअत्याचारसहनकरनेकाउपदेशदेताहै।  धर्मकीउपेक्षाइसलिएभीआवश्यकहैक्योंकियहवैज्ञानिकदृष्टिकोणकीअवहेलनाकरताहै।

नैतिकताकाआधारमानवीयस्वतंत्रताहैलेकिनधर्म मानवीय स्वतन्त्रता को नकारताहै।  संकल्पस्वतंत्रताकेआभावमेंनैतिकताकाकोईमूल्यनहींरहजाता।  आधुनिकयुगमेंधर्मऔरनैतिकताकेबीचविरोधदिखलानेकाप्रयासकियागयाहै. Nitzsche  नेकहाहै “religion  has nothing to do with morality” कुछविचारकोंकेअनुसारनैतिकताधर्मकेबिनाभीसम्भवहै।  एकव्यक्ति  बिनाधार्मिकहुएभीचरित्रवानहोसकताहै।  नीति, धर्मपरआश्रितनहोकरआत्म-निर्भरहै।  इसलिएनैतिकतामेंधर्मकापुटखोजनाअनावश्यकहै।  इसमतकेसमर्थककोम्टे , स्पेंसरतथामिलआदिदार्शनिकहैं. (३)

धर्मपरिवर्तनकेवलसैद्धन्तिकधरातलतककीसम्भवहैउसकोव्यवहारिकधरातलपरसम्भवनहीं मानाजासकतासकता।क्यूंकिधर्मकासंबंधसंस्कृतिसेहोताहैऔरधर्मपरिवर्तनकरनेवालोंकेदोनोंपक्षोंमेंविरोधाभासहोजाताहैजैसेकीहिन्दूधर्मछोड़केईसाईधर्मग्रहणकरनेवालोमेंमिलताहै।  धर्मकासम्बन्धहमारेआंतरिकजीवनसेहोताहै, अत: यहवहींतकहीसम्भव  है.  डॉराधाकृष्णननेभीठीककहाहैकि ” Outer professions have no roots in inner life.” (४) सामाजिकन्यायपानेकीदिशामेंविधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिकाऔरमीडियासहिततमामकेन्द्रोंकेप्रयासकहींनकहींगलतकार्यान्वयनऔरअसंतुलनकेकारणफलीभूतनहींहोपारहेहैं।जरूरतऔरसमयकीमांगहैकिउचितऔरसंतुलितनीतियों -व्यवहारोंकोलागूकियाजायेजिससेकिसामाजिकन्यायकोसामाजिकप्रगतिकाहिस्साबनायाजासके। (५)

डा. भीमराव अम्बेडकर जी एक ऐसे भारत की कल्पना करते थे जिसमें सभी को न्याय मिलने के साथ-साथ सामाजिक विषमता भी न रहे। संविधान सभा में दिया हुआ भाषण इस बात का साक्षी है-आपका मानना है कि ‘हमने कानून द्वारा राजनीतिक समानता की नींव रख दी है पर यह समानता तभी पूरी तरह से चरितार्थ होगी जब आर्थिक समानता भी देश में स्थापित होगी।(६) इसलिए अगर हम वास्तव में समाज विकास के पक्षधर हैं तो हमें विचारधारा को समग्रता से ग्रहण करना होगा तभी हम वास्तव में बाबा साहेब के विचारों को अपने जीवन में सही जगह दे पाएंगे.

संदर्भ :

  1. कृष्णा कांत पाठक, समाज एवं राजनीति दर्शन,  राजस्थान हिंदी ग्रन्थ अकादमी जयपुर , 2012.
  2. सविता पाण्डेय , भारतीय संविधान और सामाजिक न्याय, http://www.mediabharti.in/news/index.php/2014-03-22-07-39-26/item/78-2014-03-23-12-57-44
  3. याकूब मसीह , धर्म दर्शन की रुपरेखा, मोतीलाल बनारसीदास, दिल्ली , 1998 , पृ. 46
  4. वही,  पृ.३१२
  5. सविता पाण्डेय , भारतीय संविधान और सामाजिक न्याय , http://www.mediabharti.in/news/index.php/2014-03-22-07-39-26/item/78-2014-03-23-12-57-44
  6. संदीप कुमार सिंह, बीसवीं सदी के महानायक : बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर, http://booksamiksha.blogspot.in/2013/02/0_23.html

Download PDF article from here:

http://www.scribd.com/doc/219227679/%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%9C%E0%A4%BF%E0%A4%95-%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%AF-%E0%A4%94%E0%A4%B0-%E0%A4%A7%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%AE-%E0%A4%A1%E0%A5%89-%E0%A4%AD%E0%A5%80%E0%A4%AE%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B5-%E0%A4%86%E0%A4%82%E0%A4%AC%E0%A5%87%E0%A4%A1%E0%A4%95%E0%A4%B0-%E0%A4%9C%E0%A4%AF%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A5%80-%E0%A4%AA%E0%A4%B0-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A5%87%E0%A4%B7-2014