Archive for the ‘Independence Day’ Category

11873735_873923139328496_6006819163177993315_n (2)

11904675_873922882661855_8425102711446375926_n

Yesterday’s Reflection:
स्वतन्त्रता दिवस हम सभी के मन में उमंग और जोश भर देता है। साल के कुछ चुनिंदा दिनों को छोड़ कर हम देशभक्ति या देशप्रेम को एक तरफ रख देते हैं। भारतीयता की भावना सभी में बराबर होती है लेकिन हममे से कुछ एक ऐसे भी हैं जो मानवधिकार या अम्बेडकरवाद की बात करते हैं उनको देश द्रोही या समाज के लिए खतरनाक मानते हैं और भगवा संस्कार के लोगों और नेताओं को भारतीय समाज में आदर्श के रूप में स्थापित करने की कोशिश करते हैं। लेकिन वो ये भूल जाते हैं की भारतीय समाज में ज्यादातर सामाजिक बुराईयों का मूल कारण यही है।
डॉ. अम्बेडकर, मार्क्स और भगतसिंह के विचारों को जिस दिन हम पूरी तन्मयता से लागू करने के लिए संघर्षरत होंगे तभी हम अपने देश को इन काले अंग्रेजों के कहर से बचा सकते हैं और वास्तविक स्वतंत्रता को समाज में वास्तवरूप में देखेंगे। संसद लोकतन्त्र की बजाए समाजिक लोकतन्त्र हमारी आवश्यकता है।
आप सभी देशवासियों को स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक बधाई। अपने देश में स्वतन्त्रता ,समानता और भ्रातृत्व की सोच साकार हो।
जय भारत।